निकाय चुनाव के मद्देनजर लाइसेंन्सी शस्त्र जमा करा रही पुलिस
निकाय चुनाव के मद्देनजर लाइसेंन्सी शस्त्र जमा करा रही पुलिस

निकाय चुनाव के मद्देनजर लाइसेंन्सी शस्त्र जमा करा रही पुलिस
प्रतापगढ़।
![]()
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी निकाय चुनाव संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस निगरानी करने में जुट गई है। आलम यह है कि असमाजिक व अराजकता फैलाने वाले लोगो को कानूनी कार्रवाई का सीधा संदेश देते हुए पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और आचार संहिता का पालन कराने के साथ ही शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए कटिबद्ध नजर आ रही है
इसी परिपालन में शहर में लाइसेंस धारी हथियार भी लोगो से जमा करावाने में पुलिस जुट गई है। शत प्रतिशत हथियार भी थाने में जमा हो चुके है। वही असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी ताबड़तोड़ की जा रही हैं। जिसमें स्थाई वारंटी व गिरफ्तारी वारंट की तामिली में भी तेजी आई है।
जिले के पुलिस अधीक्षक की सख्ती व पुलिसिया चुस्ती और मुस्तैदी इस चुनाव में हुड़दंगियों से लेकर असामाजिक कार्यो में लिप्त लोगो पर कितना नकेल कसती हैं।