ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़

इसरा एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल जामताली के छात्र सुमित उमर वैश्य ने लहराया परचम..

यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में सुमित ने हासिल किए 91.84 प्रतिशत अंक….

जामताली के लाल ने विद्यालय के साथ कुल का नाम कर रहा रोशन….

इसरा एकेडमी जामताली के आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम….

छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय परिवार ने बधाई के साथ की उज्जवल भविष्य की कामना…

प्रतापगढ़।कड़ी मेहनत और लगन वालों की सफलता कदम चूमती है। और हर लक्ष्य को अपने मजबूत इरादों से प्राप्त किया जा सकता है। जिसे करके जामताली के लाल ने साबित कर दिया है। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 91. 84 प्रतिशत अंक हासिल कर इसरा एकेडमी जामताली के छात्र सुमित जायसवाल ने विद्यालय के साथ परिवार का नाम रोशन कर रहा है। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के इसरा एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल जामताली के छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में परचम लहराकर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। जामताली बाजार निवासी सुमित जायसवाल ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 91. 84 प्रतिशत अंक हासिल कर मेधावी छात्र का सम्मान पाकर गदगद है। और सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

इतना ही नहीं इसरा एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल जामताली के छात्र छात्राओं ने अच्छी शिक्षा के बल पर यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में स्कूल की छात्रा प्राची यादव ने 88% शुभम यादव 88. 5% आयुष दुबे 82. 83% प्रिया यादव 82. 5% आयुषी गुप्ता 82. 5 % अखिलेश यादव 81. 16 % शानदार अंक हासिल कर स्कूल के साथ अपने कुल का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे मेधावी होनहार छात्र पढ़ लिख कर आईएएस, पीसीएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। छात्र-छात्राओं की सफलता पर इसरा एकेडमी स्कूल जामताली के प्रबंधक घनश्याम दुबे, प्रिंसिपल टीआर पटेल,आशुतोष दुबे सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक जामताली वासियों ने मेधावी छात्र छात्राओं के सफलता पर बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पीआई न्यूज़
प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश