निर्दल प्रत्याशी प्रमोद सिंह के चुनावी अभियान में हो रही आम जनमानस की सहभागिता
निर्दल प्रत्याशी प्रमोद सिंह के चुनावी अभियान में हो रही आम जनमानस की सहभागिता

निर्दल प्रत्याशी प्रमोद सिंह के चुनावी अभियान में हो रही आम जनमानस की सहभागिता
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। अपनी सादगी के लिए अपनी पहचान बनाने वाले ने पट्टी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल इस समय हर एक वार्ड में पहुंचकर लोगों के बीच खुद के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रमोद सिंह एक वर्ष पहले ही तैयारी कर चुके थे । इसके लिए वह पट्टी नगर के हर एक वार्ड में मत बनाने के साथ-साथ कार्यकर्ता बनाना शुरु कर दिया था। जिसका फायदा उन्हें इस चुनाव में मिल रहा है। आज भी लोगों में यह चर्चा का विषय है कि प्रमोद सिंह एक ऐसे प्रत्याशी हैं जिनका हर एक वार्ड में मत है जिसके बल पर वह चुनाव मैदान में हैं हालांकि वह एक निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन पट्टी का इतिहास रहा है कि निर्दल प्रत्याशियों को भी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों को दरकिनार करते हुए उन्हें अध्यक्ष बनाया है ऐसे में अगर नगर के आम जनमानस का इरादा बदलता है तो नगर अध्यक्ष कोई निर्दल प्रत्याशी भी बन सकता है । इस संबंध में प्रमोद सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लोगों को परिश्रम बलबूते पर लड़ रहा हूं उनके मान-सम्मान की रक्षा के लिए विकास के लिए लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और उनके बीच में काम करूंगा कदम से कदम कंधे से कंधा मिलाकर पट्टी नगर एक बेहतर नगर पंचायत बनाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।