किसान की बेटी ने हाई स्कूल की परीक्षा में हासिल किए 94.8 फ़ीसदी अंक, क्षेत्र का किया नाम रोशन

 

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।मन में लगनशीलता तथा परिजनों का साथ मिले तो हर लक्ष्य को अपने मजबूत इरादों से प्राप्त किया जा सकता है । हाई स्कूल की परीक्षा में 94.89 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके पट्टी तहसील क्षेत्र के परसद गांव की रहने वाली ऊर्जा पटेल पुत्री संजय पटेल ने ऐसा कर दिखाया ।
मंगलवार की दोपहर जब हाई स्कूल परीक्षा परिणाम आया तो ऊर्जा पटेल के इस सफलता की खबर पर सभी लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे ।
पट्टी तहसील क्षेत्र के परसद गांव के रहने वाले संजय पटेल सामान्य किसान है । वह बैंक मित्र के रुप में भी काम करते हैं । उनकी बेटी ऊर्जा पटेल नौलाखी देवी सोमवंशी इंटरमीडिएट कॉलेज भरोखन में कक्षा 10 की परीक्षा में इस बार 94.89 फीसदी अंक प्राप्त किया। जिस परिजन खुशी से झूम उठे। पिता संजय पटेल ने मुंह मीठा करा कर बधाई दिया। इस संबंध में ऊर्जा पटेल से बात करने पर उन्होंने बताया कि माता पिता का आशीर्वाद तथा गुरुजनों का सही मार्गदर्शन से ही हमें सफलता हासिल हुई है। इस संबंध में नौलाखी देवी इंटरमीडिएट सोमवंशी कॉलेज भरोखन के प्रधानाध्यापक अनुराग सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि ऊर्जा पटेल ने न सिर्फ क्षेत्र का बल्कि विद्यालय का भी गौरव बढ़ाया है। ऐसी मेधावी छात्रा पर हम सभी को गर्व है । ऊर्जा की सफलता पर विद्यालय के अध्यापक मुकेश यादव अशोक गुप्ता महावीर वर्मा घनश्याम मौर्य सहित कई अध्यापकों ने बधाई दिया।