दहेज कम देने को लेकर गर्भवती महिला को पीटा, आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
दहेज कम देने को लेकर गर्भवती महिला को पीटा, आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

दहेज कम देने को लेकर गर्भवती महिला को पीटा, आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़ ।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कंसापट्टी गांव का
संसू, करैला बाजार कंसापट्टी गांव निवासी महिला ने पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर दहेज कम देने को लेकर जेठ, देवर सहित अन्य दो के खिलाफ मारपीट करने व घर से भगा देने का आरोप लगाया है।
क्षेत्र की मुन्जरीन खातून पत्नी हयात अली ने आरोपित किया है कि जब वह मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे घर का काम कर रही थी तो उसके जेठ रियासत अली, देवर शेर अली पुत्र मोबीन, तवस्सुम बानो पत्नी रियासत अली व नाजरीन बानो पत्नी शेर अली पहुंचे और लाठी डंडे से उसकी पिटाई शुरु कर दी। जब उसका भाई सादाब अख्तर पुत्र मो० इस्लाम जो रिश्तेदारी को आया था बीच बचाव करने लगा तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। हल्ला गुहार पर जब आस पडोस के लोग पहुंचे तो आरोपित लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले । महिला ने बताया है कि वह गर्भवती है चोट लगने से उसके बच्चे को भी अघात पहुंचा है। महिला ने पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई हैं।