धूल भरी आंधी ने मचाई तबाही बिगड़ गई बिजली उखड़ गया पोल
धूल भरी आंधी ने मचाई तबाही बिगड़ गई बिजली उखड़ गया पोल

धूल भरी आंधी ने मचाई तबाही बिगड़ गई बिजली उखड़ गया पोल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।सोमवार शाम को इलाके में धूल भरी आंधी ने जमकर तबाही मचाई कई जगह पेड़ के डाल पेड़ तो कई जगह बिजली के तार टूट गए राहगीरों को जगह-जगह रास्ते में ही आस्थान लेना पड़ा था धूल भरी आंधी ने ऐसा गर्दा मचाया था कि राहगीरों ने मुंह पर कपड़ा डालकर किसी तरह मंजर को झेला था ऐसे में बता दें कि रेडी ग्यारह पुर गांव हाईटेंशन बिजली के दो पोल टूट कर गिर गए जिसकी शिकायत पहले से भी विभागीय अधिकारियों से किया गया था सोमवार को खंभा गिरने के बाद उपखंड अधिकारी आसपुर देवसरा इंजीनियर सृजन से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया व्यवस्था की जा रही है चुन-चुन कर कार्य नहीं किया जाता है। व्यवस्था बन जाने के बाद बिजली सुचारु रुप से चालू करवाई जाएगी।