खेत की बाड़ उखाड़ने के विरोध में युवक की पिटाई

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी खेत में लगे बाड़ को उखाड़ रहे युवक को गांव के दो युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के अंदेवरी गांव के रहने वाले रोहित पुत्र नंदलाल वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने खेत के चारों तरफ आवारा मवेशियों से सुरक्षा के लिए बांस लगाया हुआ था। जिसे रविवार को सुबह करीब 10 बजे वह उखाड़ रहा था। इस दौरान गांव के दो युवक पहुंचे और लाठी डंडे से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएससी भेजा है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।