आमने सामने बाइक की भिड़ंत में बाइक में लगी आग दो लोगों की मौके पर मौत ,एक गंभीर अस्पताल में चल रहा है इलाज

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।ईद की बधाई देकर घर लौट रहे युवक की बाइक प्रतापगढ़ जा रहे एक युवक से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत होने से टक्कर मार दिया जिससे बाइक में आग लग गई और दोनों की मौके पर मौत हो गई एक युवक की हालत गंभीर है वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है ।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आहोपुर गांव का रहने वाला विनोद पाल अपने घर से स्प्लेंडर बाइक से प्रतापगढ़ जा रहा था जैसे ही वह कठार मोड़ के पास पहुंचा ईद की बधाई देकर अपने घर के अनस को अपाची बाइक पर बैठा कर अदनान घर वापस लौट रहा था । रात 8:00 बजे हुई भिड़ंत में अपाची बाइक में आग लग गई दोनों की मौके पर मौत हो गई वहीं बाइक में आग लगने से दोनों आंशिक रूप से झुलस गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल असद को प्रयागराज एसआरएन हॉस्पिटल में रेफर कर दिया ।

दोनों परिवार के घर में छाया मातम
पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई के कठार में हुई भीषण टक्कर में जहां दो परिवार को घर के मातम छा गया वही परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है ईद की बधाई देकर घर लौट रहे अदनान को यह नहीं पता था कि वह मौत की आगोश में चला जाएगा वही विनोद पाल के परिजन भी बुरी तरीके से दहाड़ मार कर रो रहे हैं वही एक व्यक्ति अनस जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।