60 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस व एक अदद चापड़/चाकू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 21.04.2023 को जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0  विनय कुमार सिंह व उ0नि0  भूपेशनाथ सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र कुण्डा के आशिक की बाग के पास से हीरो स्पलेण्डर मोेटर साइकिल के साथ 02 व्यक्ति 01. शहजादे अहमद पुत्र मो0 मूसा नि0ग्राम मुख्तार नहर, रजनपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ 02. मो0 मंसूर पुत्र मो0 मकसूद नि0ग्राम अनखोरिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 60 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस व 01 अदद चापड़, 01 अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। व भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से 02 व्यक्ति फरार हो गये जिनकी पहचान कर ली गयी है, उनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी। पूछतांछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग घमंतू गोवंश को पकड़कर बांध कर उनका वध कर छोटे-छोटे टुकडे कर बेच देतें हैं और इसी के माध्यम से अपना जीवन यापन करते है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 127/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया। मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।