चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

 

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र लालगंज के वर्मानगर चौराहा से भेभौरा तिराहा को जाने वाले रास्ते के पास से एक व्यक्ति आशू उर्फ वीरेन्द्र यादव पुत्र सदानन्द नि0ग्राम उमापुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के पास से चोरी की एक अदद अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की दो अदद मोटर साइकिल और बरामद की गई जिस पर गलत नम्बर अंकित है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना लालगंज में मु0अ0सं0 120/2023 धारा 411, 413, 419, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह अपाचे मोटर साइकिल उसने जनपद प्रयागराज के कम्पनी गार्डन के पास से चुरायी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज में मु0अ0सं0 204/2023 पंजीकृत है। गाडियां चोरी करने का काम करता हूॅ और उनकोे बेचकर जो पैसा मिलता है उससे अपना खर्चा चलाते हैं। पकडे जाने के डर से मोटर साइकिल पर लगी नम्बर प्लेट को तोडकर फेंक देता हॅू फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेता हूॅ।पुलिस टीम- उ0नि0योगेन्द्र सिंह मय हमराह थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।पुलिस टीम-उ0नि0  योगेन्द्र सिंह, आरक्षी रामप्रताप, आरक्षी विशाल मौर्या थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 सुनील कुमार यादव, मु0आरक्षी आलोक सिंह, आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी राजेन्द कुमार, स्वाट टीम प्रतापगढ़।