ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम की भव्य जन्मोत्सव व यात्रा का आयोजन
ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम की भव्य जन्मोत्सव व यात्रा का आयोजन

ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम की भव्य जन्मोत्सव व यात्रा का आयोजन
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। ब्राह्मण महासभा भारत के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी “सोहगौरा” ने बताया है कि 22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया दिन शनिवार समय सुबह सात बजे से ब्राह्मण महसभा भारत द्धारा भगवान् श्री परशुराम का भव्या जन्मोत्सव व यात्रा कल्याणपुर मौरहा से किठावर बाजार, सिंहनी, पहाड़पुर, रंगौली होते हुए निर्माणधीन “भगवान श्री परशुराम धाम” भगतपुर तिराह, पहाड़पुर से बाबा श्री घुइसरनाथ धाम मार्ग, प्रतापगढ, उत्तर-प्रदेश आयोजन किया गया है। भगवान परशुराम की यात्रा में भगवान परशुराम की मूर्ति जो कि 5 फीट की है और वह जयपुर मूर्ति भण्डार द्वारा तैयार करा कर लाई गई है और ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में 111 महाविभूतियों को सम्मानित व पत्रकार गण को सह सम्मान सम्मानित करने का तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम,विशाल महाप्रसाद आयोजन किया गया है।