चुनाव नगर पंचायत एवं त्योहार पर शांति कायम के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
चुनाव नगर पंचायत एवं त्योहार पर शांति कायम के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

चुनाव नगर पंचायत एवं त्योहार पर शांति कायम के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली पुलिस ने त्यौहार तथा नगर चुनाव को देखते हुए और किसी भी उपद्रव तथा किसी भी पार्टी की तरफ से बवाल ना हो इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है शुक्रवार को पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह ने पट्टी नगर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च करके शांति कायम करने का संदेश दिया। जिला प्रशासन ने त्यौहार के मद्देनजर धारा 144 पहले से ही लागू कर दिया है। वही नगर चुनाव को मद्देनजर देखते हुए किसी प्रकार का उपद्रव ना हो और किसी भी पार्टी के उत्साही कार्यकर्ता किसी के साथ बवाल ना करें इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पट्टी नगर के ढकवा मोड़, उड़ैयाडीह मोड़,पट्टी चौक,रायपुर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया तो उनके साथ पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह, इस्पेक्टर जेपी शर्माा, एसआई अजीत सिंह, कांस्टेबल विकेश मिश्रा, सहित कई पुलिसकर्मी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए फ्लैग मार्च किया।