जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बाराबंकी शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया-

बाराबंकी।जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाने व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बाराबंकी शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर जनसंवाद किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा विशेष सतर्कता बरती जा रही है साथ ही साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई। इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर जनमानस में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अलविदा की नमाज के दृष्टिगत मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया। साथ ही साथ जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनमानस से अपील की गई।

संवाददाता राजेंद्र प्रसाद