दुपट्टे का फंदा बनाकर बीए की छात्रा ने दी अपनी जान

बिंदु वर्मा  ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी टीन सेट में लगी बल्ली मे दुपट्टे के सहारे सहारे लटकते मिला छात्रा का शव। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरे दलपत शाह गांव निवासी प्रिया वर्मा उर्फ गुड़िया वर्मा उम्र 21 वर्ष पुत्री पुरुषोत्तम वर्मा ने गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह 7:00 बजे पड़ोस की सहेली गुड़िया से मिलने पहुंची तो घर के बाहर से आवाज लगाने पर अंदर से आवाज नहीं आई। सहेली ने दरवाजा खोल कर देखा तो गुड़िया का शव फंदे पर लटकता मिला। शोर-शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण़ो की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों ने जिसकी सूचना आसपुर देवसरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर आसपुर देवसरा थाना प्रभारी संजय पांडे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारकर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मामले में आसपुर देवसरा थाना प्रभारी संजय पांडे का कहना है कि परिजनों के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।