विद्यार्थी किसी जाति धर्म का नहीं होता, एडीजे फतेहपुर विनोद कुमार चौरसिया

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी एस के एस इंटर कॉलेज दियावा के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि एडीजे फतेहपुर विनोद चौरसिया ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी किसी जाति धर्म के नहीं होते। विद्यार्थियों की अपनी एक अलग पहचान होती है। विद्यार्थियों की मदद के लिए हर व्यक्ति हमेशा आगे आता है। किसी भी विद्यार्थी को अपने को कम नहीं आंकना चाहिए। पढ़ाई सीखने के लिए होनी चाहिए जब कोई बच्चा सीखने के लिए पढ़ाई करेगा तो निश्चित रूप से वह सफल होगा। किसी भी सफल व्यक्ति में उसके गुरु का बहुत बड़ा योगदान होता है। गुरु ही छात्र के अंदर खूबियों को पहचान कर उसे आगे बढ़ने का मार्ग बताते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से लोगों को प्रेरणा लेने के लिए अपनी जीवनी भी बताइए किस तरह से वह हाई स्कूल में 1 बार फेल हो गए थे उसके बाद जब उन्होंने पढ़ाई करना शुरू किया तो आज एडीजे के पद पर उदासीन है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना स्वर्गीय डॉक्टर यश के यश सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया इस दौरान कक्षा आठ की छात्राओं ने स्वागत गीत कक्षा 9 की छात्राओं द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो वह मुझे इस दुनिया में लाया कक्षा चतुर्थी एवं पंचम की छात्राओं ने गुरु में संसार बताया वही कक्षा 12 की छात्रा शिवांगी द्वारा घूमर गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा शिव तांडव साधना पुष्प देवी द्वारा हरियाणवी गीत खुला खुशी-खुशी स्वाति तिवारी द्वारा अभिनय गीत राधा कृष्ण नृत्य प्रथम की छात्राओं द्वारा कत्थक नृत्य कक्षा सात की छात्रा सुरक्षित विश्वकर्मा में प्रस्तुत किया । इस दौरान मुख्य अथिति ने विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल वा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। इस दौरान श्याम शंकर मिश्र सरोज सिंह अशोक पांडे शिव प्रसाद पांडे सुरेश चंद्र निगम हीरा सिंह बाबूलाल गुप्ता वीरेंद्र सिंह राणा प्रताप सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग छात्र छात्रा व अभिभावक मौजूद रहे।