बाइक सवार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर महिला समेत तीन घायल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी। बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर जिसमें महिला समेत तीन लोगों को गंभीर चोट आई।
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे स्वस्थानी डॉक्टर के पास ले गए। इसी बीच मौका पाकर ट्रक समेत मौके से भाग निकला।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सूड़ेमऊ गांव निवासी अमरनाथ यादव 47 वर्ष अपनी पत्नी अर्चना यादव 45 वर्ष व मोलनापुर के दिनेश बाइक पर बैठाकर बुधवार को भगवतगंज बाजार ससुराल दवा लेने जा रहा था। अभी वह पट्टी रानीगंज रोड पर रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली शुक्लान मोड़ के पास पहुंचा था कि रानीगंज की तरफ से पट्टी जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में राहगीरों की मदत से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पर मौका पाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया लेकिन वह पट्टी की तरफ भाग निकला।