संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग बोलेरो व सामान जलकर हुआ राख

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी। घर के सामने हाते में खड़े बोलेरो में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर बोलेरो को अपने आगोश में ले लिया। वहीं पर आसपास के सामान भी जलकर नष्ट हो गए।
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरे सुजात गांव के रहने वाले सैफ उल्ला खान के घर सामने हाते में उसकी बोलेरो खड़ा था बुधवार की सुबह 10:30 बजे के आसपास अचानक बोलेरो में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था वहीं पर आसपास रखे सामान को भी अपने आगोश में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी भी पहुंचे लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। फिलहाल आग किस कारण से लगी है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।