बच्चों के विवाद में विवाहिता को घर में घुसकर पीटा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। बच्चों के विवाद में विवाहिता को घर में घुसकर मारपीट कर पड़ोसी दो महिलाओं ने घायल कर दिया। घायल महिला ने थाने पर नामजद तहरीर दी हैt।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कोहराम गांव की रहने वाली शारदा देवी पत्नी सुरेश का आरोप है कि सोमवार को उसका 9 वर्षीय बच्चा स्कूल गया हुआ था। जहां पर पड़ोसी के बच्चे से उसका कुछ विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर पड़ोस की दो महिलाएं उसके घर में घुसकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।