क्षेत्रीय बड़े नेताओं के नेतृत्व में नगर पंचायत चुनावी नामांकन प्रक्रिया हुई संपन्न

 

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।मिली जानकारी के अनुसार पट्टी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत चुनाव प्रक्रिया में पट्टी तहसील प्रांगण स्थित नामांकन काउंटर बनाया गया जिसमें पट्टी, रामगंज, कोहड़ौर और ढखवा जैसीनगर पंचायतों में अध्यक्ष पद एवं सभासद पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया ।जिसमें पट्टी से लगभग 11 अध्यक्ष पद की दावेदारी रही तो वही भाजपा प्रत्याशी अशोक जायसवाल नामांकन किया। सपा प्रत्याशी सुरेश जयसवाल एवं निर्दल प्रत्याशी यश प्रताप सिंह (बिट्टू ) नामांकन किया तथा कमला पति जायसवाल ,प्रमोद सिंह ,रेनू बाला, संत कुमार मोदनवाल, लाल बहादुर पटेल, साईं लाल संतोष कुमार बिहारी लाल सहित पट्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। रामचरित्र वर्मा निर्मल श्रीवास्तव सहित 38 सदस्य पद के लिए नामांकन किया। इसी क्रम में रामगंज नवनिर्मित नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह सहित अट्ठारह लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए एवं 93 लोग सदस्य पद के लिए नामांकन किया तथा ढकवा से 13 अध्यक्ष एवं 83 सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ तो वहीं पर कोहदौर से 25 लोगों ने अध्यक्ष पद एवं 65 लोगों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन किया।