पड़ोसियों ने सार्वजनिक रास्ते को किया बंद उप जिलाधिकारी से शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

 

प्रतापगढ़। पट्टी तहसील क्षेत्र के पयागपुर औरिस्ता गांव में पड़ोसियों द्वारा सर्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया गया। जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पट्टी तहसील क्षेत्र के पयागपुर औरिस्ता गांव निवासिनी गायत्री देबी पत्नी राकेश कुमार ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोपी किया है कि गांव के सार्वजनिक रास्ते को दबंग पड़ोसियों द्वारा बंद कर दिया गया हैं। इस संबंध में विगत दिनो तहसील प्रशासन ने रास्ता खाली कराने के लिए आदेशित किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी दबंग पड़ोसियों द्वारा रास्ते को खाली नहीं किया गया। जिससे आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल पीड़िता ने सोमवार को उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सार्वजनिक रास्ते को खाली कराए जाने की मांग की है।