धरिकार समाज ने मुख्यमंत्री को अपनी छ सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा
धरिकार समाज ने मुख्यमंत्री को अपनी छ सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा

धरिकार समाज ने मुख्यमंत्री को अपनी छ सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। अखिल भारतीय धरकार जागरण एवं चेतना मंच का कार्यक्रम हुआ संपन्न । अखिल भारतीय धरकार जागरण एवं चेतना मंच का तहसील स्तरीय हुआ गठन, धरकार समाज बहुतायत ग्रामों में निवास करने वाली जाती है यह जाति का मुख्य व्यवसाय बांस से डलिया मोनी पंखा दौरी टोकरी आदि उत्पाद तैयार कर जीविका चलाती है यह जाति एक शिल्पी है लेकिन अत्यंत गरीबी में जीवन जीने को मजबूर है। इनके पास खेती जैसी जमीन नहीं है और गरीबी के कारण अपने बच्चों को उच्च एवं तकनीकी जैसी शिक्षा नहीं दे पाती उत्तर प्रदेश के अनुसूचित श्रेणी की 66 जातियों में यह जाति अस्तित्व विहीन है और राजनीतिक चेतना का अभाव होने के कारण सत्ता में भागीदारी नहीं ले पाते हैं और न ही सरकारी सहायता एवं सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त कर पाते हैं इन्हीं सब बात को लेकर धरकार समाज के मुख्य अतिथि अभिमन प्रसाद। विशिष्ट अतिथि महेंद्र कुमार।ने पट्टी तहसील में एक सम्मेलन करते हुए मुख्यमंत्री से अपनी मांग पत्र को एस डी एम पट्टी को देकर 6 सूत्रीय मांग पत्र दिया।
1 ग्राम सभा में बांस लगाए जाने के लिए हमें भूमि आवंटित किया जाय।
2 इस संगठन के लिए लखनऊ में सरकारी फ्लैट आवंटित किए जाए।
3 महाराजा वेणु की मूर्ति लगाने/ एक धर्मशाला बनवाने के लिए सरकारी भूमि वाराणसी जैसे विश्व स्तरीय शहरों में उपलब्ध कराया जाए।
4 सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए गांव में इस जाति को चिन्हित किया जाए।
5 अत्याचार की स्थिति में सरकार प्रशासन को अतिसंवेदनशील होने के निर्देश जारी करें।
6 बांस से कलात्मक उत्पाद बनाने में प्रशिक्षित करने बाजार उपलब्ध कराने सरकारी आर्थिक सहयोग देने के लिए सरकार बांस कला बोर्ड का गठन करके इस जाति विशेष को प्रतिनिधि को उसका अध्यक्ष बनाया जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित कौशलेंद्र कुमार बंसल, मनोज कुमार वेणु जिला अध्यक्ष, विजय कुमार, गंगा प्रसाद, राकेश कुमार, पवन कुमार, रामचंद्र, रामहित, रमेश कुमार, रामचंद्र, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, जगदीश कुमार, रामदुलार, पप्पू , संगीता देवी, पुष्पा देवी, अनारा देवी आदि काफी संख्या में मौजूद रहे।