प्रशव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत परिजनों मे मचा कोहराम
प्रशव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत परिजनों मे मचा कोहराम

प्रशव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत परिजनों मे मचा कोहराम
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।रानीगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा अवधानपुर निवासी हेमलता सरोज उम्र 25 वर्ष पत्नी अजय कुमार सरोज जिसकी बीती रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजन निजी अस्पताल आदर्श पाली क्लिनिक जो की गौरा बाजार मे स्थित है ले गये जहा पर डाक्टरों के द्वारा लापरवाही पूर्वक आप्रेशन किया गया जिससे रक्त श्राव ज्यादा होने पर जच्चा बच्चा की मौत हो गयी जिसकी सूचना डाक्टरों ने परिजन को दिये बगैर भाग लिये जब परिजनों को शक हुआ तो देखने गये तो प्रशुता तथा बच्ची की मौत हो चुकी थी तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला और रोते बिलखते हुए शव को घर पर ले गये इसकी सूचना जब ग्रामीणों को लगी तो पूरे गांव मे मातम छा गया ।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले हेमलता के डेढ़ साल के आरो लड़का तथा आर्या नाम की लड़की जो जुड़वा हैँ माँ लिपट कर रोते रहें।