शॉर्ट सर्किट से रिहायशी छप्पर में लगी आग

संपूर्ण गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख

 बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत अमापुर हरिजन बस्ती में विद्युत शार्ट सर्किट के चलते रिहायशी छप्पर में आग लग गई, इस दौरान आग की चपेट में आने से छप्पर के भीतर रखा घरेलू सामान चारपाई, बक्सा, कपड़ा, राशन आदि सामग्री जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आमापुर हरिजन बस्ती में बिजली के शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। इस दौरान गांव के रहने वाले विजय कुमार के छप्पर के भीतर रखा चारपाई, बक्सा, कपड़ा, राशन आदि संपूर्ण गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर सर्विस यूनिट पट्टी के प्रभारी सोहन लाल यादव, केवल सिंह, सुनील कुमार व अन्य फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक छप्पर के भीतर रखी गृहस्थी की संपूर्ण सामग्री जलकर राख हो गई थी।