तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकराई

डॉक्टरों ने जांच उपरांत किया मृत घोषित

मौत की सूचना पर घर में मचा कोहराम

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नन्दईपुर गांव के समीप हुई घटना

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी!देर शाम को बाइक से ससुराल जा रहा युवक अचानक ट्रैक्टर ट्राली मे से टकरा गया! जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी पट्टी भेजा गया! जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया!
कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी राम यश वर्मा 35 वर्ष शनिवार की देर शाम अपने बाइक से अपनी ससुराल सवंशा जा रहा था! अभी वह उडै़याडीह जामताली रोड पर पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नन्दईपुर गांव के समीप पहुंचा था कि ईट से लदी ट्रैक्टर ट्राली खराब होने के चलते सड़क पर खड़ी थी वह अचानक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया! जिससे राम यश के सर और शरीर में गंभीर चोटें आई और वह बेहोश हो गया! सूचना पर पहुंची पूरे धना चौकी पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी पट्टी भेजा और जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया! और पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया! मौत की सूचना घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया!