निकाय चुनाव सकुशल

संपन्न कराने को पुलिस नजर आ रही सतर्क

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी। प्रतापगढ़ जिले की पट्टी तहसील क्षेत्र में कुल 4 नगर पंचायतें हैं जिनमें पट्टी, ढकवा, कोहंडौर व रामगंज मिलाकर कुल 4 नगर पंचायतें हैं।
नगर पंचायत के चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है, शनिवार को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से पहुंची पुलिस बल की टीम द्वारा कस्बे में पैदल मार्च किया।
बता दे यूपी निकाय चुनाव 2023 को लेकर पूरे प्रदेश में जहां धारा 144 लागू है तो वही नियमों का सख्ती से पालन कराने को प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश में पट्टी कोतवाल नंदलाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पट्टी नगर में फ्लैग मार्च किया गया। यह मार्च पट्टी थाने से होते हुए ढकवा मोड़, उड़ैयाडीह मोड़ होते हुए मेन चौक से चमन चौक रायपुर रोड तक किया गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनमानस को यह संदेश व विश्वास दिलाना रहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को पुलिस पूरी सक्रियता निभाएगी। चुनाव सकुशल संपन्न कराने में पुलिस कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी इस दौरान एसआई लक्ष्मी नारायण सिंह, अजीत सिंह ,यज्ञ नारायण हर भूषण सिंह सहित जिले से आई पुलिस बल के साथ पट्टी पुलिस मार्च करती नजर आई।