मकान निर्माण में बाधा डाल रहे हैं पड़ोसी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।जमीन पर निर्माण कर रहे एक व्यक्ति को पड़ोसी निर्माण कार्य में बांधा डाल रहे है। पीड़ित ने इस संबंध में शिकायती पत्र दिया है ।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के रहने वाले राजाराम पुत्र माता प्रसाद ने शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं जिसे सरयू प्रसाद पुत्र भोला अपने जीवन काल में अपना संपूर्ण हिस्सा आबादी का छोटेलाल के हाथों बेंच दिया था लेकिन जबरन कुछ आरोपी परेशान करने की नियत से उसे परेशान कर रहे हैं उसका निर्माणाधीन मकान रोकने की कोशिश कर रहे हैं रोकने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है और आरोपियों को जबरन निर्माण में हस्तक्षेप करने से रोकने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।