तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार सवार को मारी जोरदार टक्कर कार हुई क्षतिग्रस्त
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार सवार को मारी जोरदार टक्कर कार हुई क्षतिग्रस्त

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार सवार को मारी जोरदार टक्कर कार हुई क्षतिग्रस्त
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी। पट्टी रानीगंज रोड पर बेलसंडी गांव के समीप रानीगंज की तरफ से कार सवार आ रहा था इसी बीच पट्टी की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई बृहस्पतिवार देर रात्रि की बताई जा रही है। पीड़ित ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद दी तहरीर।
कंधई थाना क्षेत्र के धूती गांव के रहने वाले रितेश तिवारी अपने कार से उडैयडीह पेट्रोल पम्प की तरफ गया हुआ था वहां से बृहस्पतिवार की देर रात्रि अपनी कार से घर वापस आ रहा था कि अभी वह जैसे ही बेलसंडी गांव के समीप पहुंचा था कि इसी बीच पट्टी की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई फिलहाल इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है, वहीं पर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल मामले में पीड़ित ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।