पट्टी से लगी मुहर, पूर्व मन्त्री मोती सिंह के नाती यश प्रताप सिंह’बिट्टू’ लड़ेंगे चेयरमैनी चुनाव

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा इस समय चरम पर है. पट्टी में राजनीतिक खेल भी अपने चरम पर है. भूत पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह’मोती’ के भतीजे ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह के पुत्र यश प्रताप सिंह’बिट्टू’ने आज दोपहर निर्दल दावेदारी ठोंक कर सबको चौंका दिया भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे एक दर्जन प्रत्यशियों के चेहरे की हवाइयां उडी हुई हैं. सब अवाक हैं समझ नहीं आ रहा करें तो क्या करें.चेयरमैनी के पहले राउंड से बाहर चुके दावेदारों की ख़ुशी का कोई ठीक नहीं है. पट्टी निकाय चुनाव का इतिहास रहा है कि जिसके सर पर मोती सिंह का आशीर्वाद रहा जीत उसी की ही हुई. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की मंत्री का आशीर्वाद किसे मिलता है. बिट्टू सिंह के नामांकन से समर्थकों में काफी उत्साह है. अरविन्द सिंह, पप्पू सिंह,अवनीश कुमार मिश्र समेत तमाम समर्थकों ने ख़ुशी ज़ाहिर की.
*सपा ने कहा विश्वसनीय नहीं है भाजपा, सपा देगी कड़ी टक्कर*
सपा नेता ने बात चीत के दौरान बताया की भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ पट्टी के व्यापारियों को गुमराह करने का काम किया है ऐसे में समाजवादी पार्टी ही एक भरोसेमंद विकल्प है. जल्द ही समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी।