प्रतापगढ़ जिला सहकारी सन क्रय विक्रय समिति पर पूर्वमंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती” का कब्जा,

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।हुए चुनाव में सभी पदों पर प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित। एक तरफा मिली ऐतिहासिक जीत से मोती सिंह के समर्थकों में जबरजस्त उत्साह, प्रबन्ध कमेटी की सभापति के पद कल्पना विनोद पाण्डेय निर्विरोध, कृष्ण कुमार मौर्य उप सभापति, जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधि के रूप में वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, प्रिया सिंह व अमित सरोज निर्विरोध निर्वाचित। जिला विकास संघ के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह व अमित सरोज निर्विरोध निर्वाचित, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के प्रतिनिधि राधा सिंह, राकेश कुमार सिंह व रोशन रजक निर्विरोध निर्वाचित। पैक्स पेड लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में राजीव प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित, यूपीएस लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में राजेन्द्र प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित। पीसीयू लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में विनोद पाण्डेय निर्विरोध निर्वाचित, क्रय विक्रय समिति रामगंज प्रबन्ध कमेटी के सभापति शोभित प्रताप सिंह, यूपीपीसीएफ, यूपीएसएस व यूपी विपडन एव शीतगृह लखनऊ के प्रतिनिधि रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए राजेन्द्र प्रताप सिंह तो वहीं क्रय विक्रय समिति लक्ष्मणपुर से यूपीएसएस के प्रतिनिधि रूप में उर्मिला सिंह निर्विरोध निर्वाचित। राजेन्द्र प्रताप सिंह सहकारिता की राजनीति के पुराने खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं, इस चुनाव बाद मोती सिंह का सहकारिता की राजनीति में प्रतापगढ़ से लखनऊ तक एक छत्र राज।