बाइक सवार आमने-सामने टकराए, चार घायल, तीन रेफर
![]()
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी। दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने आनन-फानन में स्कूली वाहन से घायलों को सीएचसी पट्टी भिजवाया जहां इलाज के उपरांत डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ठेगुवा गांव के रहने वाले आदर्श सिंह गाड़ी की सर्विस कराने के लिए पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर जा रहा था। इस दौरान वह पूरेबाबू गांव के समीप पहुंचा था कि इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलट ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बुलेट सवार कंन्धई थाना क्षेत्र के तरदहा गांव के रहने वाले नितिन पुत्र सुशील कुमार, निर्भय व रवी को टक्कर में गंभीर चोटें आई वहीं आदर्श सिंह भी घायल हो गया इस दौरान आसपास के लोगों ने स्कूली वाहन से सभी घायलों को सीएचसी पट्टी लेकर आए। जहां पर इलाज के उपरांत डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए तीन युवकों को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.