नगर पंचायत नामांकन पत्र खरीदारी के तीसरे दिन दिखी भीड़ अध्यक्ष पद के लिए 75 सदस्य के लिए 286 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
नगर पंचायत नामांकन पत्र खरीदारी के तीसरे दिन दिखी भीड़ अध्यक्ष पद के लिए 75 सदस्य के लिए 286 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

नगर पंचायत नामांकन पत्र खरीदारी के तीसरे दिन दिखी भीड़
अध्यक्ष पद के लिए 75 सदस्य के लिए 286 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी। नगर पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार को तीसरे दिन नामांकन पत्र खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ तहसील में पहुंची हुई थी। पट्टी नगर पंचायत के चुनाव में आरओ अरविंद प्रकाश ने बताया कि कुल 14 पर्चे बिके हैं। सदस्य पद के आर ओ आर के पाठक ने बताया कि सदस्य पद के 32 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। जबकि ढकवा नगर पंचायत के आर ओ इंद्र प्रकाश गौड़ ने बताया कि अध्यक्ष पद के 12 नामांकन पत्र तथा सदस्य पद के आर ओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 54 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। पट्टी तहसील में कोहड़ौर नगर पंचायत के आर ओ अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया की अध्यक्ष पद के 24 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। जबकि सदस्य पद के 100 नामांकन पत्र खरीदे गए। रामगंज नगर पंचायत के आरओ विनोद कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के 25 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। वही सदस्य पद के सर्वाधिक 100 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जब कि वही रामगंज से सभासद के लिए 1 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है तो वही कोहड़ौर से 2 सभासद के लिए दाखिल किए गए है।