नहीं मिला वेतन मालिक दे रहा है जान से मारने की धमकी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहन को चलाने वाले तीन वाहन चालक को मालिक ने वेतन नहीं दिया तो तीनों एक वाहन पट्टी लेकर चले आए और थाने में वेतन ना मिलने की तहरीर दी है।
पट्टी तहसील क्षेत्र के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव के जुबेर अहमद पुत्र मुमताज अली वसीम खान नसीम व अरशद पुत्र अमानत अली पट्टी कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया और बताया कि सभी एक वाहन मालिक का वाहन चलाते है। जिसके पास सैकड़ों वाहन है उसकी गाड़ी चला रहे थे लेकिन 6 माह से वेतन नहीं दिया । मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। तीनों वाहन लेकर घर चले आए और पट्टी थाने में आकर शिकायती पत्र दिया और मालिक से वेतन दिलाने की मांग की है।