विवाहिता ने पति पर मुकदमे में सुलह करने की धमकी देने का लगाया आरोप
विवाहिता ने पति पर मुकदमे में सुलह करने की धमकी देने का लगाया आरोप

विवाहिता ने पति पर मुकदमे में सुलह करने की धमकी देने का लगाया आरोप
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी। कंधई कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली निर्मला पत्नी सोमई वर्मा ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि। पीड़िता की लड़की गीता की शादी पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पेन्डरा गांव निवासी राजेश पुत्र रामकिशोर वर्मा के साथ हुई थी। पीड़िता की मां ने बताया कि विवाह के वक्त हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था। किंतु पीड़िता ने बताया है कि कुछ दिन तक पति पत्नी का रिश्ता मधुर था। कुछ दिनों बाद खटास आ गई और वह दबाव बनाकर दहेज मांगने लगा। और तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा जिससे तंग आकर पीड़िता ने अदालत की शरण ली। आरोप है कि बृहस्पतिवार को पीड़िता दोपहर दवा लेने के लिए करेला बाजार आई हुई थी। इसी दौरान उसका दामाद वहां पर उसे रोक लिया और तमंचा लहराते हुए बोला की विदाई कर दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार डालूंगा फिलहाल किसी तरह पीड़िता वहां से कोतवाली पहुंची उसके खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।