रंजिश को लेकर गेहूं के खेत में लगाई आग।

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। थाना क्षेत्र के सदहा गांव निवासी रामनरेश पुत्र राम अमोल ने आरोप लगाया है कि रंजिश को लेकर उसके गेहूं के खेत में आग लगा दी। गेहूं की खड़ी फसल धू-धू करके जलती रही। जब तक पीड़ित को जानकारी मिली तब तक उसकी 10 बिस्वा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित जब इस मामले में आरोपी से बातचीत करने के लिए गए तो आरोपी मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए आमादा फौजदारी हो गए। लोगों के बीच बचाव के बाद किसी प्रकार से मामले को शांत कराया गया पीड़ित ने इस मामले को लेकर थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।