पीसीएस पद पर नियुक्त विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया
पीसीएस पद पर नियुक्त विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया

पीसीएस पद पर नियुक्त विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।बाबा बेलखरनाथ विकासखंड में स्थित रानी सूर्य किशोरी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज उड़ैयाडीह के छात्रों इरशाद अंसारी का चयन पीसीएस पद (सब रजिस्टार) पर हुआ है।बाबा बेलखरनाथ विकासखंड के अंतर्गत उडैयाडीह ग्राम निवासी शमशाद अंसारी पुत्र कयूम अंसारी का चयन पीसीएस के सब रजिस्टार पद पर हुआ है जिनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय उडैयाडीह, हाई स्कूल की शिक्षा रानी सूर्य किशोरी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज उडैयाडीह से प्राप्त किया इसी क्रम में आज विद्यालय प्रांगण में उनका सम्मान समारोह रखा गया कक्षा 6, 7, 8 ,की छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण भी इन्हीं से कराया गया इरशाद अंसारी ने बताया कि इस विद्यालय से मिली प्रारंभिक शिक्षा प्रेरणा का स्रोत है उन्होंने अपनी बातों को उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया और कहा कि आप भी हमारी तरह पढ़ाई करे तो आप भी आईएएस, पीसीएस बन सकते हैं हर बालक में एक प्रतिभा होती है बस उसको निखारने की जरूरत होती है इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश के द्वारा पेन डायरी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि यह हमारे विद्यालय के लिए बड़ा ही गौरवान्वित क्षण है इस विद्यालय से अब तक गायत्री देवी का चयन समीक्षा अधिकारी पद पर कुछ माह पूर्व हुआ उसके बाद आज इसी विद्यालय के पढे छात्र इरशाद अंसारी पीपीएस पद पर सब रजिस्टर बनकर आज विद्यालय बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है इसी क्रम में विद्यालय के शिव बहादुर सिंह, रोहित सिंह, शैलेंद्र सिंह, शोभा देवी वर्मा, गया प्रसाद, लव कुश तिवारी, विवेक मिश्रा, अंशुमा शुक्ला, सहित कई तमाम क्षेत्रीय लोगों द्वारा इनका सम्मान किया गया।