भीषण अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर राख

सिलेंडर फटने से आग ने किया विकराल रूप धारण

दो सगे भाइयों की सारी गृहस्थी जलकर राख में तब्दील

घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर पाया गया काबू

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के आशापुर अठगवां गांव निवासी राज किशोर पांडेय गांव में चाट की दुकान लगाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता है। बताते हैं बुधवार की दोपहर करीब 1:30 राज किशोर पांडेय की बहू अनुराधा पांडेय कमरे में गैस सिलेंडर पर चाय बनाने गई थी वह जैसे ही लाइटर से गैस चूल्हा जलाना चाही कि सिलेंडर लीक होने से अचानक रेगुलेटर के पास आग पकड़ ली और सिलेंडर धू-धू कर जलने लगा। वह चिल्लाते हुए बाहर भागी और परिजनों को बताई। हल्ला गुहार पर जूटे ग्रामीण गैस सिलेंडर में आग लगने से कमरे में घुसने से डरने लगे। इसी बीच कमरे के अंदर गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया।

जिससे गैस सिलेंडर फटते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया। कमरे में रखा चार बक्सा एक अलमारी आभूषण 20000 रुपये नकदी अनाज वस्त्र बर्तन गृहस्ती का सामान बैंक पासबुक आधार कार्ड आवश्यक कागजात सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। और सिलेंडर फटने से पक्के मकान का छत भी फट गया। और पूरा मकान बर्बाद हो गया।और आग बेकाबू होकर राजकिशोर पांडेय के भाई चंद्र किशोर पांडेय के आवासीय छप्पर को भी अपने चपेट में ले लिया। जिसमें रखा अनाज वस्त्र बर्तन गृहस्थी का सामान सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। इस भीषण अग्निकांड में पीड़ित परिवार के पास आंखों में आंसू और राख के सिवा कुछ नहीं बचा। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। हल्ला गुहार पर जुटे सैंकड़ों ग्रामीणों ने पंपिंग सेट समर्सिबल चलाकर घंटों अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी और पट्टी पुलिस मौके पर पहुंचकर आग को ठंडा करने का काम किया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल पन्नालाल सरोज मौके पर पहुंचकर क्षति का मौका मुआयना किया।