वृद्ध महिला को धोखे से बैनामा कराने लेकर पहुंचे तहसील जमकर हुआ हंगामा

तहसील में भारी हंगामे के चलते नहीं हो सकी रजिस्ट्री

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। वृद्ध महिला के दो बेटे तीसरे बेटे के हिस्से की भी जमीन का बैनामा कराने को लेकर तहसील पहुंचे। जानकारी होने पर तीसरे बेटे के परिवार के लोग तहसील पहुंच गए। जहां पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा के चलते बैनामा भी नहीं हो सका।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी जगवंती पत्नी वंशराज सिंह को लेकर उनके दो बेटे जमुना प्रसाद सिंह व सूरज सिंह उनके नाम की जमीन का बैनामा कराने के लिए पट्टी तहसील आ गए। जानकारी के अनुसार जगवंती के तीन बेटे हैं। बड़े बेटे गंगा प्रसाद सिंह की मृत्यु हो चुकी है। बुद्ध जगवन्ती को लेकर जमुना प्रसाद व सूरत प्रसाद जब पट्टी तहसील पहुंचे और बैनामा कराना चाहा, इसी दौरान मामले की जानकारी गंगा प्रसाद के बेटे पवन सिंह को हो गई। वह परिजनों के साथ तहसील पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। पवन सिंह के साथ अन्य लोगों द्वारा हंगामा किए जाने के कारण बैनामा तो नहीं हो सका। इधर जगवंती ने भी बताया वह जमीन का बैनामा नहीं करना चाहती है। उसे धोखे में रखकर तहसील लाया गया है। घंटों हंगामा होने के बाद वृद्ध महिला को लेकर परिजन बैरंग ही घर के लिए रवाना हो गए ।