युवक ने कंधई पुलिस पर जबरन मारपीट करने का लगाया आरोप ताला पुलिस चौकी पर तैनात है सिपाही
युवक ने कंधई पुलिस पर जबरन मारपीट करने का लगाया आरोप ताला पुलिस चौकी पर तैनात है सिपाही

युवक ने कंधई पुलिस पर जबरन मारपीट करने का लगाया आरोप ताला पुलिस चौकी पर तैनात है सिपाही
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। दवा लेने जा रहे युवक के साथ ताला पुलिस चौकी के सिपाही ने की पिटाई पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए न्याय की लगाई गहर
ताला पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही पर दवा लेने जा रहे युवक ने जबरन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है पीड़ित सैयद इबरार ने बताया कि वह चिलबिला दवा लेने के लिए जा रहा था कि रास्ते में ताला चौकी के पास एक सिपाही सेवा बात कर रहा था तभी वहां पर मौजूद दूसरे सिपाही ने उसे थप्पड़ मार दिया और डंडे से पिटाई कर दी जब उसने पिटाई करने का विरोध किया तो उसे जबरन घसीट कर चौकी के अंदर ले जाया गया और वहां पर भी उसे पीटा गया और घंटों चौकी में बैठा लिया गया उसके बाद उक्त सिपाहियों द्वारा उससे ₹20000 की डिमांड की गई और कहा गया कि पैसा लाओ नहीं तो फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा जिंदगी बर्बाद हो जाएगी पीड़ित ने बताया कि काफी देर बीत जाने के बाद उसको उक्त लोगों ने मां बहन की गाली दिया देते हुए भगा दिया और कहा कि दोबारा कभी इधर दिखाई मत पड़ना पीड़ित ने प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक से उक्त लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।