मोदनवाल समाज के रानीगंज तहसील अध्यक्ष चुने गए दिलीप मोदनवाल
मोदनवाल समाज के रानीगंज तहसील अध्यक्ष चुने गए दिलीप मोदनवाल

मोदनवाल समाज के रानीगंज तहसील अध्यक्ष चुने गए दिलीप मोदनवाल….
जामताली बाजार में मोदनवाल समाज की बैठक हुई संपन्न …
मोदनवाल समाज का उत्पीड़न नहीं करूंगा बर्दाश्त… दिलीप मोदनवाल
प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के जामताली बाजार में मोदनवाल समाज की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।जिसमें सर्व सम्मति से दिलीप मोदनवाल को मोदनवाल समाज का तहसील अध्यक्ष चुना गया। तथा लच्छीपुर अध्यक्ष अखिलेश मोदनवाल,भगवत गंज अध्यक्ष सत्य प्रकाश मोदनवाल,जगनीपुर अध्यक्ष हरीश चंद्र मोदनवाल, उड़ैयाडीह अध्यक्ष रमाशंकर मोदनवाल, और संरक्षक के पद पर विजय कुमार मोदनवाल को सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज मोदनवाल समाज के चौधरी दीपचंद मोदनवाल ने किया। तथा अध्यक्षता लखनऊ के चौधरी राजू मोदनवाल ने किया। और मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी संघ के अध्यक्ष प्रतापगढ़ कृष्ण चंद्र मोदनवाल ने कहा कि मोदनवाल समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान नवनियुक्त मोदनवाल समाज के रानीगंज तहसील अध्यक्ष दिलीप मोदनवाल ने कहा कि मोदनवाल समाज के उत्थान के लिए जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसे मैं ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। और मोदनवाल समाज के हर सुख दुख में साथ रहूंगा। और मोदनवाल समाज के उत्पीड़न की लड़ाई लड़कर न्याय दिलाने का काम करूंगा। उन्होंने रानीगंज तहसील का अध्यक्ष बनाए जाने पर मोदनवाल समाज के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील मोदनवाल, राकेश मोदनवाल,सतीश मोदनवाल,मनोज मोदनवाल, रामू मोदनवाल,चंदन मोदनवाल,विनय मोदनवाल, राहुल मोदनवाल सहित मोदनवाल समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़
प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश