प्रधानमंत्री आवास में फर्जी वाडे व घूस मामले की शिकायत पर बीडीओ ने किया स्थली निरीक्षण

बेलखनाथ धाम के होशियारपुर ग्राम सभा का है मामला

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गांव के गरीब पात्र लाभार्थियों को आवासीय योजना में अपात्र कर दिया गया,साथ ही जो अपात्र थे जिनके पहले से ही पक्के मकान बने हुए हैं उनसे मोटी रकम ऐंठ कर पात्र बना के आवास मुहैया करा दिए गए थे। जिसके परिप्रेक्ष्य में शिकायती प्रार्थना पत्र पर सोमवार को खंड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथ धाम राजीव पांडे पूरी टीम के साथ होशियारपुर ग्राम सभा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास की गहनता से जांच की है।
मालूम हो कि जनपद के विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र अंतर्गत होशियारपुर ग्राम सभा के निवासी अनुज कुमार शुक्ल द्वारा ग्राम सभा में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सभी संचालित योजनाओं एवं आवास योजना में अपात्र व्यक्तियों को दिए जाने के सम्बन्ध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जांच करायें जाने की जिलाअधिकारी से मांग की थी जिस पर प्रकरण को गम्भीरता से शिकायती प्रार्थना पत्र पर बीडीओ गांव में पहुंच कर विभिन्न सरकारी कार्यों की जांच की है। जांच में फर्ज वाडे आवास आवंटन किए जाने की कार्यवाही के बारे में
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अभी रेंडम व जांच के समय ग्राम सभा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं थे इस लिए अभी अस्पष्ट कुछ कह नहीं सकते हैं।

**धर्मेंद्र मिश्रा ब्यूरो चीफ*
*न्यूज़ लाइन नेटवर्क प्रतापगढ़*