बाजार गए युवक पर पिस्टल से फायर का आरोप
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। बाजार में दुकान पर सामान लेने गए युवक पर गांव के ही एक युवक ने पिस्टल से फायर करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरे धनी गांव निवासी संजय उपाध्याय का आरोप है कि शनिवार को वह सामान की खरीदारी करने अमरगढ़ बाजार गया हुआ था। बाजार में एक दुकान पर वह सामान की खरीदारी कर रहा था तो गांव का ही एक युवक आया और उससे गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान आरोप है कि वह पिस्टल निकालकर 3 फायर किया पर तीनों फायर मिस हो गए। जिस कारण से उसकी जान बच गई। फायर में सोने के बाद आरोपी उसकी पिटाई शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो उसकी जान बची। वह भागकर घर आया तो आरोप है कि आरोपी युवक अपने दर्जनभर साथियों के साथ बाइक पर उसके घर आ धमके और उसके घर पर भी गाली गलौज व धमकी जैसी घटना को अंजाम दिया। पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था। वहां से उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग उठाई है।