सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित युवक को सम्मानित करने पहुंचे समाजसेवी..उड़ैयाडीह का लाल अपने कुल का नाम किया रोशन .

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी।पीसीएस परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित होने के बाद सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित युवक के घर समाजसेवी ने पहुंचकर सम्मानित किया।
पट्टी तहसील क्षेत्र के उड़ैयाडीह निवासी मोहम्मद इरशाद पुत्र अब्दुल कयूम पीसीएस परीक्षा 2022 के परिणाम में सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित हुआ है। इसकी जानकारी समाजसेवी असगर अंसारी को हुई तो सोमवार को वह उनके आवास पर पहुंचे, बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी असगर अंसारी ने कहा कि ऐसे होनहार युवाओं से ही हमारा पट्टी क्षेत्र गौरवान्वित होता रहता है। निश्चित रूप से यह लोग आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे । समाजसेवी ने होनहार युवक को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी । इस दौरान लतीफ अंसारी मोहम्मद कयूम जलालुद्दीन शौकत वाहिद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।