उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए गए रोहित जयसवाल, पदाधिकारियों ने जताया हर्ष
उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए गए रोहित जयसवाल, पदाधिकारियों ने जताया हर्ष

उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए गए रोहित जयसवाल, पदाधिकारियों ने जताया हर्ष
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी।पत्रकारों के हितों तथा उनके संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था वनकाल सलूशन उत्तर प्रदेश का प्रभारी पत्रकार रोहित जायसवाल को बनाया गया है जिस पर संस्था के पदाधिकारियों तथा अन्य पत्रकारों ने खुशी का इजहार किया है ।
वनकाल सोलेशन पत्रकारों के हितों के लिए और उन पर हो रहे उत्पीड़न तथा अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाती हैं । प्रतापगढ़ के हिन्दुस्तान अख़बार और सी न्यूज चैनल के संवाददाता है रोहित जायसवाल काफी दिनों से इस संस्था के सदस्य के रूप में थे। पिछले दिनों दिल्ली में उनकी सक्रियता और पत्रकारों के संरक्षण के लिए काम को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल उपाध्याय की संस्तुति पर उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया। जिस पर कमेटी के राष्ट्रीय पदाधिकारी विनोद झा उपाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे सुरेंद्र जायसवाल सोनू ,राहुल सिंह टाइगर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह राजपूत, राहुल द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अरविंद यादव,संगठन कानून मंत्री द्वारा रोहित जायसवाल को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया उनके प्रभारी बनाए जाने पर जहां संस्था के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया वहीं पट्टी तहसील के वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक, मनोज यादव, शिवाकांत पांडे, अखिलेश तिवारी, सहित कई पत्रकारों ने मिठाई खिलाकर शुभकामना दिया।