बोलेरो की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत दीवानगंज चौकी के समीप की घटना ससुराल से लौट रहा था युवक

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी विवेक पाण्डेय उर्फ गोली पाण्डेय उम्र 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कमला प्रसाद पाण्डेय मोटर साइकिल से अपनी ससुराल डेरवा किसी कार्य के लिए गया था। वहां से वापस लौटते समय शनिवार दोपहर 3 बजे के समीप चौकी दीवानगंज के पास तेज रफ्तार पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी और गिरने के बाद बाइक सवार के ऊपर से बोलेरो निकल गई। बोलेरो का टायर दाहिना फट गया बोलेरो में बैठे लोग बाल-बाल बचे घायल युवक को आसपास के लोग 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक विवेक पाण्डेय कि 3 वर्ष पूर्व सोनी डेरवा के साथ शादी हुई थी घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मां उषा देवी को सूचना मिलने पर दहाड़ मार कर रोने लगी और बेहोशी की हालत में मृतक की मां को डॉक्टरों के पास इलाज के लिए ले जाया गया। मृतक तीन बहनों में अकेला भाई था कुछ वर्ष पूर्व पिता कमला प्रसाद पांडे की भी मौत हो चुकी है। विवेक पांडे घर पर ही रहकर टेम्पो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।