डीएमवीवीभारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन के कोर कमेटी के सदस्य बने सत्यप्रकाश गोंड

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष श्री दुलाल मुखर्जी ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए कहा की कोर कमेटी जितने भी सदस्य हैं एक परिवार हैं और इस परिवार को 14 सितंबर 2021 को भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट के नाम से गठन किया गया था फिर संस्था को विस्तार करते हुए आज हमारी संस्था भारत सरकार के कारपोरेट मंत्रालय नाम बदलकर डीएम वीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन रखा गया है पंजीयन का पूरी प्रक्रिया हो गई है 20A/80G संस्था को उपलब्ध है साथ ही साथ हमारा डीएवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन को आई एस ओ प्रमाण पत्र और लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय से सुरक्षित एवं साफ यूनिट का प्रमाण पत्र भी प्राप्त है आज इतने कम समय में हमारे संस्था को जो सफलता मिली है वह संस्था के सभी सदस्यों के विश्वास और ईमानदारी का नतीजा है आज के कोर कमेटी बैठक में मुझे सत्य प्रकाश गोंड राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं अभिजीत कुमार जिला प्रभारी सीतामढ़ी बिहार को शामिल किया गया मैं कोर कमेटी एवं डीएवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन के सीईओ श्री लाल मुखर्जी जी को तहे दिल से बधाई एवं धन्यवाद देता हूं और मैं अपने पद का पूर्ण ईमानदारी के साथ पूर्ण निष्ठा के साथ संस्था को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग आजीवन करता रहूंगा हमारे संस्था के वाइस चेयरमैन अंकिता मुखर्जी जी श्रीमान विक्रम वत्स श्रीमान चितरंजन सर एवं कोर कमेटी के सभी मेंबरों का आभार व्यक्त करता हूं यह महिला उत्थान के लिए समर्पित संस्था है जिसमें महिलाओं को कुटीर उद्योग के माध्यम से स्वरोजगार बनाने में वह आत्मनिर्भर बनाने के लिए अग्रसर है जो कि संस्था के तरफ से निशुल्क समूह के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है मैं ऐसे महान विचार वाले व्यक्ति श्रीमान दुलाल मुखर्जी को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और तमाम सभी पदाधिकारियों को भी दिल से बधाई देता हूं कि आप लोग के अपार मेहनत और परिश्रम का परिणाम है कि आज हम इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। इस दौरान आदि लोग उपस्थित रहे।

सत्य प्रकाश प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश 9918521609