अज्ञात कारणों से लगी आग बन संपदा को हुआ नुक्सान

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी अज्ञात कारणों से शुक्रवार को बाग में आग लग गई जिसकी चपेट में आने से बांस की तीन कोठ के साथ ही बगल में रखे ऊपरी भूसा जलकर राख में तब्दील हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद भी ग्रामीणों ने आग पर काबू नहीं पा सके। इसकी सूचना फायर कर्मियों को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर फायर कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाए।
तहसील क्षेत्र के पूरेपांडेय दीवानगंज गांव में अज्ञात कारणों से बाग में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से बांस की तीन कोठ के साथ उसके बगल में रखा भूसा उपली जलकर राख में तब्दील हो गयी। सूचना पर पहुंचे फायर सर्विस के यूनिट प्रभारी सोहन लाल यादव, सुनील कुमार, अश्विनी कुमार, रामकेवल, आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हजारों की वन संपदा जलकर राख में तब्दील हो गई।