बीमा की रकम एजेंट नही कर रहा वापस

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।बीमा की अवधि पूरा खो जाने के बावजूद भी एजेंट द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा है पीड़ित ने जब पैसे की मांग की तो जान से मारने की धमकी दी गई । पीड़ित ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है ।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सूढ़ेमऊ हमारे गांव का रहने वाला कार्तिक विश्वास कई साल पहले एक जीवन बीमा का प्रीमियम गांव के रहने वाले एक एजेंट से करवाया था जब बीमा की अवधि पूरी हो गई तो उसने पैसे की मांग की तो उसे पैसा देने से इंकार कर दिया सुलह समझौता करने की कोशिश की गई फिर भी वह नहीं माना पीड़ित ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।