हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई पदयात्रा
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई पदयात्रा

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई पदयात्रा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी। नगर स्थित हनुमान मंदिर से कस्बे में भव्य पदयात्रा निकाली गई इस दौरान पदयात्रा में कस्बे के संभ्रांत लोग भी शामिल हुए।
नगर स्थित हनुमान मंदिर से बृहस्पतिवार की शाम चार बजे भव्य पदयात्रा निकाली गई, इस पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में मंदिर के पुजारी के साथ ही कस्बे के लोग मौजूद नजर आए यह पदयात्रा हनुमान मंदिर से होते हुए मेन चौक पहुंची जहां से ढकवा मोड़, बाईपास तिराहा होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां पर पदयात्रा का समापन किया गया।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी अशोक कुमार जायसवाल, भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन के संस्थापक सक्षम सिंह योगी, अशोक कुमार गुप्ता, दारा समेत कस्बे के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
बता दें कि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाने के उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह के साथ ही यज्ञ नारायण, व पुलिस विभाग के अन्य सहकर्मी मौजूद नजर आए।