प्राचीन शिव मंदिर से निकली भव्य श्री राम शोभायात्रा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।श्री रामनवमी के उपलक्ष्य श्रीराम भव्य शोभायात्रा हिंदू परिवार की तरफ से रथ डीजे गाजे-बाजे के साथ अमरगढ़ प्राचीन शिव मंदिर से महादेव इंटर कॉलेज होते हुए मोलनापुर सदहा पचौरी मोड़ विक्रम पट्टी आसपुर देवसरा भीखमपुर गौरा माफी होते हुए अमरगढ़ तक निकाला गया जगह जगह पुष्प वर्षा एवं जलपान की व्यवस्था किया गया आसपुर देवसरा में भव्य शोभायात्रा में उपस्थित सभी लोगों के लिए युवा नेता अमित मिश्रा की तरफ से नाश्ता पानी का व्यवस्था किया गया फिर अमरगढ़ प्राचीन शिव मंदिर पर समापन हुआ जहां ग्राम प्रधान दुर्गेश सिंह जी के नेतृत्व में नाश्ते का व्यवस्था किया गया इस अवसर पर युवा नेता वतन तिवारी चंद्र प्रकाश तिवारी आशीष सिंह गब्बर सिंह जिगर सिंह प्रवेश सिंह हिमांशु उपाध्याय चंचल शर्मा अमन शर्मा अमित तिवारी नीरज तिवारी एवं क्षेत्र किस समस्त सम्मानित लोग बढ़-चढ़कर भाग लिए श्री राम शोभा यात्रा को भव्य शोभायात्रा बनाने का कार्य के लिए।