ठनेपुर गोपापुर गांव में प्रधानमंत्री आवास सूची में धांधली की शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी।ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लाभार्थी तथा पात्र लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से काटे जाने तथा अपात्र लोगों का नाम सूची में शामिल करने से लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले में उनका नाम आवास सूची में शामिल कराने की मांग की है । ग्रामीण कार्यवाही ना होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दे रहे है।
विकासखंड पट्टी के ठनेपुर गोपापुर गांव रहने वाले श्री राम, रीता प्रजापति संतोषी, संदीप कुमार, राजबली, राजबहादुर ,पूनम, सोनी, राधिका, पूजा, रामचंद्र याद,व राजमणि, ममता देवी अंजू आदि ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायती पत्र मुख्यमंत्री, उपजिलाधिकारी पट्टी तथा जिलाधिकारी को दिया है । सभी ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास सूची के तहत उन्हें 2 महीने पहले तक पात्र बताया गया था उनका नाम आवास पात्रता नाम की सूची में शामिल भी था, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी सभी का नाम काटकर अपात्र लोगों का नाम आवास सूची में शामिल कर लिया जिससे ग्रामीण परेशान हो गए । कई बार इस संबंध में सक्षम अधिकारियों उप जिलाधिकारी पट्टी को शिकायती पत्र दिया गया ग्राम विकास अधिकारी से इस संबंध में शिकायत भी की गई परंतु ग्रामीणों का नाम पात्रता सूची में स्वीकृत नहीं किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उन्हें उनका नाम पात्रता सूची में शामिल नहीं होता है तो भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे।